Showing posts with label Hindi Poetry. Show all posts
Showing posts with label Hindi Poetry. Show all posts

ना आना इस देश मेरी लाडो


'ना आना इस  देश मेरी लाडो ....'

 (यकीन मानो इस चेतावनी की इस देश में कोई जरुरत नहीं है  )
लाडो तुम्हें इस देश में आने  ही कौन देगा ?
आधुनिक यंत्रों से लेस मनुष्य  (राक्षस) तुम्हे  गर्भ में ही रोक देगा, 
जन्म ले भी लिया तो किसी ऊँची ईमारत से निचे फेंक देगा 
लाडो जरा संभल  कर ,
ना जाने कौन भेड़िया तुम्हे लूट सड़क के किनारे पटक देगा।
लाडो मान लो मेरी बात ,
आज जो पुरुष तुम्हे आन्दोलन करते नज़र आ रहे हैं,
कालांतर में तुझ लूटी -पिटी को अपनाने एक नहीं आएगा
ना आना इस  देश मेरी लाडो, 
तेरे आने पर तो तेरा जनक भी पछताएगा ,
इस कलयुग में जब पिता- भाई तक आबरु छीनने में लगे हैं ,
कौन यहाँ तेरा संरक्षक बन पाएगा 
ना आना इस  देश मेरी लाडो,
तेरा यह हाल इस भावुक हिमानी से और  ना देखा जायेगा 

- हिमानी वशिष्ठ